*बिंद फैमिली दिल्ली एन.सी.आर की पांचवी बैठक संपन्न

ब्रेकिंग न्यूज दिल्ली
*बिंद फैमिली दिल्ली एन.सी.आर की पांचवी बैठक संपन्न*
रिपोर्ट सूरज कुमार
दिनांक 12/10/2025 को दिल्ली में बिंद फैमिली दिल्ली एनसीआर की पांचवी बैठक सर्व संपत्र हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि भदोही सांसद डा.विनोद बिंद जी रहे। साथ में उनकी पत्नी रीना बिंद उपस्थित हुई। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल कमिश्नर जिलाजीत बिंद गाजियाबाद और,वेद कश्यप दिल्ली सचिवालय के उप निदेशक जी रहे।बैठक का उद्देश्य था समाज के लोगों को शिक्षित करें और सशक्त बनाएं एवं रोजगार दें । समाज के लोगों ने बैठक में भाग लेने के लिए दूर दूर से आए हुए थे । जिससे अपने लोगों से मुलाकात एवं परिचय हो सके और मदत और रोजगार के अवश्य मिल सके या किया जा सके ।जिसमें लोगों ने मंच के माध्यम से समाज के लोगों के समक्ष अपने परिचय एवं विचारों और कौशल का संगम बहाया। और इस बार की बैठक में ऐसे कई नए लोगों का आगमन हुआ जो दिल्ली में बड़े बड़े पदों पर कार्यत है वही इस अवसर पर भदोही से चलकर दिल्ली आए अपने समाज के सासंद डा.विनोद बिंद जी ने समाज के लोगों की बातें सुनी और अपने विचारों को भी समाज के समझ रखा।
और उन्होंने समाज के शिक्षा और रोजगार के प्रति बहुत कुछ बताया और उनकी धर्मपत्नी रीना बिंद ने भी समाज के बहनों और भाइयों से कहां शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा । इसी लिए अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए तभी समाज का और देश का विकास होगा। वही डॉक्टर साहब ने अपने समाज के लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करने वालों को अपने हाथों से स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम मंच का संचालन कर रहे बड़े भाई इंजीनियर मनोज कुमार बिंद जी वही मैनेजमेंट सहयोगी इंजीनियर बृजेश कुमार बिंद जी आए हुए अतिथियों का अंगवस्त पुष्प समभेंट किए । वही बृजेश जी ने कहा यदि कोई भी पढ़ा-लिखा व्यक्ति यदि घर, परिवार और समाज के लिए कुछ नहीं करता, तो वह केवल साक्षर है… वास्तव में शिक्षित नहीं। इस अवसर पर,जज राम पुरवा डिप्टी जनरल मैनेजर ,यज्ञ नारायण बिंद, रिटायल सुप्रिटेंडेंट कस्टम विभाग,जी कुमार बिंद बिजनेसमैन, इंजीनियर बृजेश कुमार बिंद प्रोजेक्ट मैनेजर आईटी सेक्टर, उमेश बिंद प्रोफेसर, तूफानी बिंद रिटायर,SI,CISF, विकास मोहन बिंद CISF , शिवनारायण बिंद एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, ,सुनील कुमार बिंद, सूरज कुमार बिंद,सतीश चन्द्र बिंद, राम सिंह बिंद, मनोज कुमार बिंद, डा.बलराम बिंद,यशवंत कुमार बिंद वीरेंद्र बिंद भूपेंद्र बिंद , सीता राम बिंद,सर्वेश बिंद , जे बी साहनी, महर्षि बिंद, तीरर्थ बिंद , ज्योति बिंद, ,मनोज बिंद , रविकांत बिंद, उदेश बिंद, सुशील कुमार बिंद डा.अजय बिंद,नवीन बिंद सहायक प्रोफेसर, डा प्रकाश चंद बिंद,आदि लोग उपस्थित।