*अरविंद विधायक पूर्व ने किसानों की बर्बाद फसल का मलिकपुर क्षेत्र का किया दौरा*
*अरविंद विधायक पूर्व ने किसानों की बर्बाद फसल का मलिकपुर क्षेत्र का किया दौरा*
*छिबरामऊ कन्नौज* विधायक अरविन्द सिंह यादव अनेक गांव का दौरा किया मलिकपुर क्षेत्र अनेक गांव दौरा किया पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा पानी बरसने के कारण फसल पुरे तरह से बर्बाद हो गई हमारी सरकार से मांग है किसानों को उचित रेट में मुआवजा मिले और किसान को 1 एकड़ पर ₹200000 दिए जाएं धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई आलू की फसल बर्बाद हो गई लाह की फसल बर्बाद हो गई किसानों को इस पानी बरसने में बहुत दिक्कत हुई अगर सरकार ने 10 दिन में मुआवजा नहीं दिया समाजवादी पार्टी तहसील स्तर पर बड़ा धरना करेंगी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया एवं छिबरामऊ नगर में बड़े पैमाने पर भूमाफिया नगर के एक शिक्षा के मंदिर की जमीन को बेचने को कम कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी जमीनों को कब्जाने का काम कर रहे हैं इन कार्यों से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों को सरकार खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बिल्कुल तैयार बैठी है इस मौके अर्पित शुक्ला अमन खान अमित गुप्ता।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज