*डायमंड चैरिटेबल ट्रस्ट इंटरनेशनल के द्वारा बुजुर्ग विधवा एवं विकलांग तथा बच्चों को सहायता स्वरूप दान*
डायमंड चैरिटेबल ट्रस्ट इंटरनेशनल के द्वारा बुजुर्ग विधवा एवं विकलांग तथा बच्चों को सहायता स्वरूप दान
डायमंड चैरिटेबल ट्रस्ट इंटरनेशनल के संस्थापक श्री नंदकिशोर झा ने अपने 26 वर्षीय युवा पुत्र की याद में इस संस्था की स्थापना की। संस्था के संस्थापक के पुत्र श्री संतोष कुमार झा जी की मृत्यु टाटा मैक्सी एवं मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट मे हो गई थी। उनकी याद मे इस संस्था की स्थापना की गई। इस संस्था का उद्देश्य है। जरूरतमंद बुजुर्ग विधवा विकलांग एवं बच्चों की सेवा की जा सके। वैसे बुजुर्ग जिनके बच्चे खाना कपडा नहीं देते है, मारते पीटते है,गाली देते हैं। वैसे जरूरतमंद बुजुर्गों को संस्था की तरफ से महीने भर का राशन दान स्वरूप दिया जा रहा है। संस्था की तरफ से महीने भर का राशन 10 किलो आटा , 5 किलो चावल , 2 किलो दाल , 1 किलो नमक , 1 किलो सरसों तेल,चीनी , चाय पत्ती ,दलिया ,पोहा दान स्वरूप दिया जाता है। डायमंड सेवा आश्रम द्वारा ही सन 2024 में पंडित नंदकिशोर झा प्राथमिक शिक्षा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया, जिसमे हम ऐसे बच्चों की मदद कर रहे है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। इन बच्चों को कपड़ो की सुविधा किताब कॉपी पेंसिल रबर शॉपनर की सुविधा आश्रम से ही दी जाती है । बच्चों से शिक्षा के बदले कोई फीस नही ली जाती है। उन्हें रिफ्रेशमेंट के बदले यहां से कुछ खाने पीने का सामान भी रोज दिया जाता है। महीने के अंतिम बुधवार को जब दान प्रोग्राम होता है तो इसी के साथ वृद्ध तथा बच्चों को भोजन भी कराया जाता है भोजन में भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जाते है जैसे कि खीर, पूरी ,सब्जी, केले ,बिस्किट, मिठाइयां आदि। संस्था के अंतिम दिन हो रहे प्रोग्राम में हमारे कई गणमान्य सदस्य गण भी आते हैं, जो अपने हाथों से इन प्रति माता-पिताओं तथा बच्चों को दान देते हैं।
अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा,सचिव गायत्री झा, कई गणमान्य सदस्य गण जो इस प्रोग्राम के दिन आते है । श्राद्ध की अमावस्या के दिन वर्ष में एक बार सभी सदस्यों के पूर्वजों को श्रद्धांजलि भी दी जाती है। अगर आप चाहे तो आप भी हमारा सहयोग कर सकते हैं।
सहयोग के लिए इस नंबर *93106181038* पर संपर्क करें। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली