Uncategorized

*सौरिख नगर के युवा का सी0आर0पी0एफ0 में हुआ चयन*

*सौरिख नगर के युवा का सी0आर0पी0एफ0 में हुआ चयन*

*युवाओं ने फूल माला पहनाकर किया खुशी का इज़हार*

,*कन्नौज सौरिख*
आज सौरिख नगर के एक मोहल्ले मे C.R.P.F. में अपनी मेहनत के दम पर चयनित हुए मोहम्मद कलीम पुत्र गुड्डू मोहल्ला इन्द्रानगर ऊँचा में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर के लोगो ने घर जा जाकर कलीम को मुबारकबाद पेश की।
नगर अध्यक्ष इमरान खान ने कलीम को फूल मालाओं से लाद कर हौसला अफजाई की। साथ मे रहे नाजू, मुकीम अली औआँ, अफ़ज़ाल कुरैशी मोहोम्मद शारुख बबलू नंबरदार शान खान उमर, अहमर आदि युवाओं ने फूल माला पहनाकर हौसला अफजाई की।
इमरान खान बने कहा कि हौसला अफजाई करने से युवाओं का मनोबल बढ़ता है। और भी युवा जो मेहनत कर रहे हैं। ऐसे ही लगे रहे एक न एक दिन कामयाबी उनके कदम जरूर चूमेगी।

समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button