*मांडा मे मासूम छात्र का गड्ढे भरे पानी मे मिला शव*
*मांडा मे मासूम छात्र का गड्ढे भरे पानी मे मिला शव*
मांडा के नरवर चौकठा गाव कि घटना,शव पीएम भेजा गया,कोहराम मचा
मांडा,प्रयाहराज। क्षेत्र के नरवर चौकठा गांव मे घर से पढ़ने निकले मासूम छात्र का गांव स्थित अवैध खनन के गड्ढे भरे पानी मे उतराता शव् देख ग्रामीणों मे खलबली मच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे मे लेकर पीएम भेज जाँच मे जुट गई है।घटना कों लेकर परिजनों मे कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,मांडा थाना क्षेत्र के नरवर चौकठा गांव के रहने अरुण कुमार हरिजन का बेटा विवान 7 वर्ष गाव स्थित प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा दो का छात्र था। रोजाना कि तरह शनिवार सुबह घर से स्कुल के लिए निकला था।इस दौरान दोपहर गाव स्थित अवैध खनन कर किए गए गड्ढे मे भरे पानी मे. ग्रामीणों उसका उतराता शव देखा तो खलबली मच गई।इस दौरान ग्रामीणों कि जुटी भारी भीड़ ने पुलिस व परिजनों कों इसकी जानकारी दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुँचे।
वहीं उक्त सूचना पर दीघीया चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुँचे। पुलिस शव कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि मृतक मासूम के पिता ऑटो चालक है। सुबह स्नान करने के बाद वह बैग लेकर स्कुल कों निकला था।लेकिन घर नही लौटा। मासूम के मा कि वर्षो पुर्व् बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। घटना कों लेकर अन्य परिवारिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक दो भाइयो मे छोटा था।
मामले मे चौकी प्रभारी विक्की गुप्ता ने बताया कि बारिस का पानी खेत के गड्ढे मे भरे पानी मे उतराता मिला है।शव पीएम भेजा जा रहा है।इसकी जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
शिक्षकों पर उठे सवाल
उक्त गाव स्थित प्राथमिक विद्यालय मे पढ़ने वाला विवान शनिवार कों अपनी बहन के साथ स्कुल पहुचा था।वह स्कुल से अचानक लापता हो गया,इसकी जानकारी शिक्षकों कों नही हुई। छुट्टी के बाद सभी बच्चे घर पहुँचे तो विवान की खोजबीन शुरु हुई। आरोप है की स्कुल के प्राचार्य की उपस्थिति होने के बाद भी स्कुल से लापता था।यह जाँच का विषय है।जबकि मामले मे उरुवा के खंड शिक्षा अधिकारी वरून् मिश्र ने कहा की शिक्षक् से स्पटीकरण मांगा जा रहा है। जबाब के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*