*गुरु पूर्णिमा पर्व पर हरदोई एवं औरैया की ओर से आने वाले वाहनों का मार्ग बदला*
*गुरु पूर्णिमा पर्व पर हरदोई एवं औरैया की ओर से आने वाले वाहनों का मार्ग बदला*
*कन्नौज*। कन्नौज जनपद में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मां गंगा के स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा सकती है। भीड़भाड़ को लेकर आने जाने वाले सड़क मार्ग पर वाहनों को लेकर सड़क मार्ग का आवागमन बदलाव किया गया। ईत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में गुरु पूर्णिमा स्नान पर्व पर मेहदीघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कन्नौज जनपद से सीमा में पूर्णतया प्रतिबंध कर आज रात से कल समाप्ति तक निम्न रूटों का डायवर्जन के अनुसार वाहनों का डायवर्ट किया गया है।हरदोई से कन्नौज आने वाले वाहनों को बिलग्राम से मल्लावां होते हुए बिल्हौर आयेगे। वहां से कन्नौज आयेगी। इसी प्रकार जो वहां हरदोई जाएगा वो भी बिल्हौर होते हुए मल्लावां बाया बिलग्राम होते हुए हरदोई जाएगा। जो वाहन औरैया से जो वाहन कन्नौज आयेगे उन वाहनों को बेला से होते हुए रसूलाबाद बाया बिल्हौर होते हुए कन्नौज आयेगे।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज