*अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर,मकानों को किया ध्वस्त*
*अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर,मकानों को किया ध्वस्त*
अवैध कब्जे पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, ग्रामसभा की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
प्रयागराज जनपद के तहसील बारा के ग्रामसभा सोनवै के मजरा जोंधी माझियारी गांव में बुधवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की। ग्राम समाज की जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई तीन थानों की फोर्स की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। हाला कि प्रशासन को ग्रामीणों का आक्रोश भी देखने को मिला। राममिलन,रोशन,रामबाबू आदि पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के चार झोपड़ियां पर राजस्व का बुलडोजर चला है मगर तहसील क्षेत्र में सैकड़ों अवैध निर्माण हुए हैं और प्रशासन को इन सभी के खिलाफ भी न्यायिक कार्यवाही करनी चाहिए। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मांग किया है कि उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। वही तहसील प्रशासन ने बताया कि जल्द ही उनके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि उनके रहने की समस्या का समाधान हो सके।प्रशासन के मुताबिक जिस भूमि पर कब्जा किया गया था,वह सरकारी रिकॉर्ड में ग्रामसभा के नाम दर्ज है। लगभग तीन महीने पहले कब्जाधारकों को नोटिस जारी कर स्वयं निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया था,लेकिन चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी रहा। अंततः प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शंकरगढ़,बारा और लालापुर थानों की पुलिस,नायब तहसीलदार बारा,कानूनगो,लेखपाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पूरी कार्रवाई की निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा की गई। यह मामला कई वर्षों से विवादित था और तहसील न्यायालय में सुनवाई के बाद 23 फरवरी 2016 को तहसीलदार, बारा द्वारा आदेश पारित किया गया था। प्रकरण संख्या 160/2015 –16 ई0 के तहत धारा 122 बी में कार्रवाई करते हुए यह निर्णय दिया गया कि विपक्षीगणों ने ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा किया है। आदेश में निर्माण हटाने के साथ ₹10,000 जुर्माना और ₹500 न्यायिक खर्च भी तय किया गया था। आवश्यकता होने पर पुलिस बल की सहायता से कब्जा हटाने का निर्देश भी दिया गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय अधिकारियों ने साफ किया है कि सरकारी या ग्रामसभा की भूमि पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इसी तरह की सख्ती जारी रहेगी। *प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*