*मोहर्रम की सातवीं तारीख को निकला अलम का जुलुस*
*मोहर्रम की सातवीं तारीख को निकला अलम का जुलुस*
*
*सौरिख कन्नौज* अलम का जुलूस दो बजे कबीरपुर से राजापुर पहुंचा वहां पर मजलिस हुई उसके बाद अलम का जुलूस राजापुर इमामबाड़ा से सौरिख बस्ती का भ्रमण करता हुआ पाल तिराहे से कबीरपुर ,राजापुर व सौरिख का जुलूस अपने अपने गंतव्य स्थानो(इमामबाड़ों)पर समाप्त हुआ ,जुलूस से पहले कबीरपुर व राजापुर की मस्जिदों में मजलिस का एहतमाम किया गया ।मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अली अब्बास ने कहा कि क्या आप जानते हैं मोहर्रम क्या है मोहर्रम हमे भ्रष्टाचार ,अत्याचार,आतंकवाद ज़ालिम के खिलाफ आवाज उठाने का हौसला देता है । आज से तकरीबन चौदह सौ साल पहले सन इकसठ हिजरी में मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके इकहत्तर साथियों के साथ कर्बला(इराक) के बियाबान में ज़ालिम आतंकबादी यज़ीदी फौजों ने शहीद कर दिया था यज़ीद वो ज़ालिम बादशाह था जिसकी हुकूमत सिर्फ अरब देशों पर ही नहीं वल्कि ईरान,इराक,यमन,सीरिया यहां तक के रूस,अमेरिका और यूरोप आदि देशों के कुछ हिस्सों पर भी सुपर पावर समझा जाता था । यज़ीद मज़हब के नाम पर बुरी बातें फैलाना चाहता था अपनी अय्याशी और ज़ुल्मो सितम को इस्लाम का नाम देना चाहता था और उसे यह भी मालूम था कि वोह अपने इस इरादे में कामयाब नहीं हो सकता जब तक इमाम हुसैन उसका समर्थन नहीं करेंगे यह सोचकर उसने अपने सिपहसालारों को आदेश दिया कि इमाम हुसैन से समर्थन लिया जाए यदि वो समर्थन नहीं देते हैं तो उनका सर कलम कर लिया जाए ,इमाम हुसैन ने उस आतंकवादी यज़ीद को समर्थन नहीं दिया और अपने सभी साथियों की कुर्बानी देकर यह साबित कर दिया कि कितना बड़ा आतंकवादी क्यों न हो उसके आगे सर नही झुकना चाहिए ,आज देखिये दुनिया में यज़ीद का नाम लेने बाला कोई नहीं रहा और हुसैन को याद करने वाले सभी मज़हबों मिल्लत के लोग उनकी इस कुर्बानी को याद करते हैं इमाम हुसैन की याद में पूरे विश्व में अलम के जुलूस निकाले जाते हैं इसी लिए गांधी जी ने कहा था कि इमाम हुसैन जैसे साथी हमको भी मिल जाते तो हम देश को एक दिन में ही आजाद करबा लेते।जुलूस में कबीरपुर,राजापुर व सौरिख की अंजुमने नौहा ख्वानी और मातम करते हुऐ चल रहे थे या हुसैन की सदायें बुलंद हो रही थीं जुलूस में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष अलीअब्बास,मौलाना मोहम्मद मेहदी,मौलाना सैय्यद रिजवान हुसैन,मौलाना वसीम अब्बास साहब ,तौसीफ यूसुफ,गुलाम अब्बास, निशात हुसैन,हुसैन हैदर,अलीअख्तर,शब्बर अली ,तहजीबुल हसन ब अंजुमनों के सभी मेंबर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा रास्ते में साफ सफाई व चूना की व्यवस्था टाउन एरिया की रही और थाना सौरिख इंस्पेक्टर साहब श्री दिनेश कुमार जी ने पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था रखी ।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज