*स्वयं की सुरक्षा समाज की रक्षा- डॉ श्याम देव*
*स्वयं की सुरक्षा समाज की रक्षा- डॉ श्याम देव*
अतरसुइया थानांतर्गत मीरापुर स्थित रमा देवी इण्टर कालेज में आज डॉ अंशु अग्रवाल मण्डल प्रभारी के नेतृत्व में एंटी क्राइम एंटी करप्शन एवं आयुषी फाउण्डेशन आयुषेफ तथा यातायात निदेशालय द्वारा यातायात सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात निरीक्षक व सड़क सुरक्षा मित्र पवन कुमार पाण्डेय रहे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य सोनी यादव ने किया। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी विमल गुप्ता राष्ट्रीय सचिव एंटी क्राइम एंटी करप्शन, विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम देव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन एवं अध्यक्ष आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ), अतिथि गौरव मिश्रा महामंत्री बीजेपी मीरापुर मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि विमल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि पवन कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को जागरूकता, संस्कार और मानवीयता का संदेश दिया, तथा प्रश्नोत्तर भी किया गया, जिसमें राधा, हंसिका मिश्रा, वर्षा रानी गुप्ता, कनीज़ फातिमा, रंजना एवं सानिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथि डॉ श्याम देव अध्यक्ष आयुषी फाउण्डेशन आयुषेफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने विद्यार्थियों को संगठन के उद्देश्य एवं आज के विषय के प्रति आत्म चेतना को जागृत करानें का आवाहन किया, तथा शिक्षा में योगदान के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समीर जैन महानगर अध्यक्ष ने कालेज प्रशासन एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या सोनी यादव ने कार्यशाला में उपस्थित एंटी क्राइम एंटी करप्शन व आयुषेफ के सम्मानितों एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन डॉ अंशु अग्रवाल मण्डल प्रभारी एवं प्रीति अग्रवाल प्रभारी महानगर ने किया।
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*