*बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता हादसा*
*बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी हो सकता हादसा*
*कन्नौज जलालाबाद* ब्लॉक के ग्राम किसवापुर में करीब दो माह पहले पूरे गांव में बिजली विभाग द्वारा बिजली का तार बदलने का कार्य किया गया था।उसके बाद केबिल के तार डाले गए थे।परन्तु कुछ खंभे झुक गए थे ।इसी प्रकार एक खंबा अभिषेक कटियार पुत्र सुभाष चंद्र के घर के सामने एक खंबा लगा हुआ है और वह झुक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उस खंबे को एक मोटे रस्से अभिषेक के घर की सरिया में बांध दिया है। और कर्मचारियों ने कहा कि बहुत जल्द ही इस खंबे को बदल देगे ।लेकिन वो आज तक नहीं बदला गया जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। अनॉगी फीडर के जेई जितेंद्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी दो माह से कोई भी कार्य नहीं किया गया है।परन्तु गांव के लोगों कहना है कि बिजली का कार्य हुआ है।