*नेत्र जांच शिविर का आयोजन दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट व कृष्णा आईं सेन्टर की संयुक्त पहल*
*नेत्र जांच शिविर का आयोजन दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट व कृष्णा आईं सेन्टर की संयुक्त पहल*
नई दिल्ली। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिनांक 26 जून 2025 को कृष्णा आईं सेन्टर के सहयोग से एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट एन जी ओ के मुख्यालय नांगलोई , नई दिल्ली में लगाया गया, जिसमें क्षेत्र के कई बच्चो, महिलाओं ,पुरषो एवं बुज़ुर्गो ने अपनी आंखों की जांच करवाई।
शिविर में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा मोतियाबिंद, नजर की कमजोरी, आँखों में जलन, धुंधलापन व अन्य नेत्र संबंधित बीमारियों की जांच की गई। जिन मरीजों को ऑपरेशन अथवा आगे के इलाज की आवश्यकता थी, उन्हें कृष्णा आईं सेन्टर द्वारा विशेष रियायत पर उपचार की सुविधा भी प्रदान की गई।
दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचें। पिछले 11 वर्षो से उनका संगठन ऐसे अनेको स्वस्थ शिवर का आयोजन कर हज़ारो लाभार्थियों को लाभ दे चुकें हैं आने वाले समय में ऐसे और भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।”
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली