*एंटी क्राइम एंटी करप्शन टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया*
*एंटी क्राइम एंटी करप्शन टीम के द्वारा साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया*
नैनी स्थित सरदार पटेल बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज में आज एंटी क्राइम एंटी करप्शन एवं आयुषी फाउण्डेशन आयुषेफ तथा साइबर सेल द्वारा साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ श्याम देव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन एवं अध्यक्ष आयुषी फाउण्डेशन (आयुषेफ) रहे। जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश कुमार तिवारी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राहुल सिंह प्रभारी गंगानगर साइबर सेल, विशिष्ट अतिथि ASI जय प्रकाश पटेल (मास्टर), विशिष्ट अतिथि दिव्या कुमारी प्रभारी व सब इंस्पेक्टर साइबर सेल नैनी थाना एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एस पी ठाकुर साइबर सेल प्रभारी उत्तर प्रदेश एंटी क्राइम एंटी करप्शन मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश पटेल ने विद्यार्थियों को साइबर फ्राड, मोबाइल से ओ टी पी लेना व देना, वीडियो काल से ब्लैकमेल, अश्लीलता तथा धन उगाही करना आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया, तथा प्रश्नोत्तर भी किया गया जिसमें साक्षी विश्वकर्मा, कृष्णा जायसवाल एवं सूरज पासी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ श्याम देव अध्यक्ष आयुषी फाउण्डेशन आयुषेफ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंटी क्राइम एंटी करप्शन ने विद्यार्थियों की सुप्त चेतना को जागृत करानें का आवाहन किया। कार्यक्रम में मो तहसीन मण्डल अध्यक्ष, आकाश जायसवाल यमुनानगर अध्यक्ष, सुमन सिंह मण्डल प्रभारी, पूनम यादव मिशन शक्ति प्रभारी महानगर, डॉ सत्य नारायण सिंह, स्नेहा श्रीवास्तव अध्यापिका, ज्योति सिंह सह अध्यापिका एवं विभा मिश्रा सह अध्यापिका इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश तिवारी ने कार्यशाला में उपस्थित एंटी क्राइम एंटी करप्शन के सम्मानितों एवं सभी पुलिस सब इंस्पेक्टर का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला का संचालन अमृता साइबर सेल प्रभारी महानगर ने किया।
,,कार्यशाला आयोजित,,
राष्ट्रिय प्रमुख अवधेश निषाद, महानगर अध्यक्ष समीर जैन।
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*