*थाने वाले सैय्यद बाबा का सालाना उर्स की हुई मीटिंग*
*थाने वाले सैय्यद बाबा का सालाना उर्स की हुई मीटिंग*
*,कन्नौज सौरिख*
आज सौरिख नगर में हज़रत सैय्यद सलीम शाह बाबा, थाने वाले बाबा का सालाना उर्स की मीटिंग बाबा के मज़ार शरीफ पर सम्पन्न हुई ।
बैठक में उर्स के प्रोग्राम को लेकर चर्चा हुई। तीन दिवसीय प्रोग्राम जिसमे पहले दिन जलसा ए ईद मीलादुन्नबी,दूसरे दिन गंगा जमुनी तहजीब का मुशायरा,तीसरे दिन महफिले शमाँ कब्बलियों जबरदस्त मुकाबला हर साल की तरह इस साल भी होगा।
कमेटी से पूछने पर बताया कि ये सारे प्रोग्राम दिसम्बर माह के पहले हफ्ते में सम्पन्न होगा।
कमेटी ने बताया कि अभी तारीख फिक्स नहीं है। अगली मीरिंग में कव्वालों व शायरों से बात कर तारीख कनफर्म कर दी जाएगी।
इस मौके पर तौसीफ यूसफ़, बब्बन अली, शाहिद इस्तियाक चन्दन, गुलाम साबिर, इज़हार अली, तारिक़ अली, सलमान, शरीफ मास्टर, जुनैद, छुट्टन नम्बरदार, अनीस अली,मन्नान, गुड्डू, ज़हीर अब्बास,सहित तमाम कमेटी मौजूद रही।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज