Uncategorized

*जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विकास खण्ड हसेरन के अन्तर्गत कलसान गौशाला, नादेमऊ गौशाला, हसेरन पंचशील गौशाला तथा हुसैननगर गौशाला का औचक निरीक्षण किया।*

*जिलाधिकारी श्री आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विकास खण्ड हसेरन के अन्तर्गत कलसान गौशाला, नादेमऊ गौशाला, हसेरन पंचशील गौशाला तथा हुसैननगर गौशाला का औचक निरीक्षण किया।*

*कन्नौज* जिलाधिकारी ने कलसान गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें कुल 150 गौवंश संरक्षित पाए गये तथा 03 केयरटेकर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गंदगी पायी गयी तथा गौशाला स्थिति बहुत ही दयनीय पायी गयी। गौशाला में टीन शेड पर बोरे न होने पर, कडी नराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस तथा सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए l निर्देश दिेये कि तापमान अधिक हो रहा इसलिए टीन शेड पर गीले बोरे डलवाना सुश्चिनित करें साथ ही गौशाला में पाकर, पीपल आदि छायादार वृक्ष भी वृहद स्तर पर लगाये जाए। ताकि पशुओ को गर्मी से राहत मिल सके। जो पशु बीमार है व जिनका उपचार चल रहा है उन पशुओं को अलग शेड में रखा जाए। उन्होने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गौशाला की बान्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाए।

तदोपरंत उन्होनें नादेमऊ गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें कुल 150 गौवंश संरक्षित मिले तथा 02 केयरटेकर उपस्थित थे। गौशाला में गंदगी तथा गौशाला के चारो तरह चारदीवारी के जगह गहरी खाई खोदे जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए कि इस तरह की लापवरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधान को नोटिस तथा सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए l गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ गौशाला में हरे चारे, पेयजल, टीन शेड पर गीले बोरे आदि की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने हसेरन पंचशील गौशाला व हुसैननगर गौशाला का निरीक्षण किया। हसेरन गौशाला में 40 गौवंश व हुसैननगर गौशाला में 23 गौवंश संरक्षित मिले। हसेरन गोशाला का निरीक्षण करते हुए अच्छे कार्य को देखते हुए ग्राम प्रधान को प्रोत्साहित कियाl

निरीक्षण के दौरान हुसैननगर गौशाला की स्थिति खराब मिलने पर उन्होनें निर्देश दिये कि गौवंशों के भरण-पोषण व संरक्षण के लिये सरकार के पास धन की कमी नही है। गौशाला की स्थिति में सुधार लाया जाए। गौवंश संरक्षित करने के लिये गौशालाओं में पर्याप्त स्थान है। अभियान चलाकर गौवंशों को संरक्षित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिर्वा श्री अशोक कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button