Uncategorized

*तालग्राम प्रदशनी (नुमाइश)मेले में झूले से गिरे दो युवकः हालत गंभीर*

Oplus_16908288
Oplus_16908288

*तालग्राम प्रदशनी (नुमाइश)मेले में झूले से गिरे दो युवकः हालत गंभीर*

नशे में झूला चला रहा था ऑपरेटर

तालग्राम,कन्नौज। तालग्राम नगर की नुमाइश में बीती रात एक हादसा हुआ। आसमानी झूले में लोहे की राड अटकने से तीन युवकों का संतुलन बिगड़ गया। दो युवक झूले से नीचे गिर गए और घायल हो गए।
घायलों में सुदीप सक्सेना पुत्र मोती सक्सेना (20) और राहुल पुत्र मुकेश सक्सेना (15) निवासी मोहल्ला कटरा थाना तालग्राम शामिल हैं। दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों को तालग्राम सीएचसी ले जाया गया। जहां हालात गम्भीर होने पर सुदीप को तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जबकि राहुल का इलाज सीएचसी में किया जा रहा। इस हादसे से मेले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि झूला संचालक नशे की हालत में काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झूले की तकनीकी जांच और संचालकों पर निगरानी से हादसा टाला जा सकता था। उधर, संचालक ने युवकों पर ही नशे में होने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल इस पूरे प्रकरण की पुलिस जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने मेले की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि इस प्रदशनी नुमाइश मे में पहले भी हादसे हो चुके हैं। जिम्मेदार लोगों ने हादसों से सबक नहीं लिया। बिना सुरक्षा इंतजामों के झूले चलाना खतरनाक है। ग्रामीणों ने मेला संचालकों और झूला चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

कन्नौज से करन कुमार के साथ मुसर्रत अली की रिपोर्ट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button