*बिजली विभाग के मेगा शिविर में आये 30 उपभोक्ताओं की समस्याओं में 15 का मौके पर हुआ निस्तारण*
*बिजली विभाग के मेगा शिविर में आये 30 उपभोक्ताओं की समस्याओं में 15 का मौके पर हुआ निस्तारण*
सौरिख,कन्नौज
सौरिख क्षेत्र के सौरिख बिजली घर मे लगे मेगा शिविर में उपभोक्ताओ की समस्याओं के लिये कई समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण।
सौरिख क्षेत्र में मंगलवार 22/7/2025 को बिजली विभाग द्वारा मेगा समाधान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ग्रामीणों की बिजली संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया शिविर में
उपखण्ड अधिकारी अरविंद कुमार, व अवर अभियन्ता मीटर आदिल हुसैन, मोहम्मद अफ़ज़ल
विशाल,विपिन,श्यामू सहित कई कर्मचारी मेगा शिविर का हिस्सा रहे।
उपखंड अधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की आयी 30 समस्याओं में लगभग 15 उपभोक्ताओं के संशोधित बिल जारी कर उनके लंबित मामलों का निस्तारण किया गया।
कन्नौज से मुसर्रत अली की रिपोर्ट