*सड़क मार्ग पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें उप निरीक्षक अरशद अली*
*सड़क मार्ग पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें उप निरीक्षक अरशद अली*
*तिर्वा गंज कन्नौज*।पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार यातायात कुलवीर सिंह के प्रवेक्षण में बुधवार को टीएसआई अरशद अली ने गांधी चौक,ठठिया चौराहा,इंदरगढ़ कस्बे के पटेल चौक आदि स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे। मोटर साइकिल पर जो चालक हेलमेट लगा कर नहीं चल रहे थे उन्हें आगे से हेलमेट लगाने की हिदायत देते हुए टीएसआई ने जाने दिया।साथ ही टेंपो,टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक सवारी को लटका कर चलेगा या बिना लाइसेंस वाहन चलाता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। टी एस आई ने जहां वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए वही टीएसआई अरशद ने बिना अनुमती के सीएनजी से चल रही एक वैन सहित दस वाहनों के चालान भी किए।इस अभियान में आरक्षी कन्हैया,पीआरडी गोविंद आदि भी मौजूद रहे।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज