Uncategorized

*खरपतवार नाशक दवा डालनें से किसान की 13 बीघा फसल हुई नष्ट*

Oplus_16908288
Oplus_16908288

*खरपतवार नाशक दवा डालनें से किसान की 13 बीघा फसल हुई नष्ट*

कन्नौज कसावा चौकी क्षेत्र के भारापुर गांव में एक किसान की मेहनत से खड़ी आलू की फसल देखते-देखते चौपट हो गई। 13 बीघा खेत में लगी आलू की पूरी फसल अचानक झुलस जाने से किसान में भारी आक्रोश और निराशा है। किसान ने स्थानीय बीज भंडार से खरीदी गई दवा को इसका कारण बताया है
भारापुर निवासी किसान अभिनाश पुत्र रामऔतार ने बताया कि उन्होंने छिबरामऊ स्थित आदित्य बीज भंडार से खरपतवार नाशक दवा खरीदी थी। किसान का कहना है कि दवा दुकान मालिक की सलाह पर खेत में डालने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही आलू की पत्तियाँ तेजी से झुलसने लगीं, जिससे पूरी फसल प्रभावित हो गई
किसान के अनुसार जब उन्होंने इस संबंध में दुकानदार से बात की तो दुकानदार ने न केवल गलत भाषा का प्रयोग किया, बल्कि बाद में उन्हें दूसरी दवा देकर कहा कि इसे दोबारा छिड़कने से फसल ठीक हो जाएगी। लेकिन किसान द्वारा दोबारा दवा डालने के बावजूद फसल पर कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ और हालत लगातार बिगड़ती चली गई
किसान अभिनाश ने बताया कि उन्होंने भारी लागत लगाकर आलू की बुवाई की थी और अच्छी उपज की उम्मीद भी थी, लेकिन गलत दवा के कारण उनकी पूरी मेहनत और निवेश पर पानी फिर गया। फसल खराब होने के बाद अब किसान गहरे संकट और चिंता में है
किसान का कहना है कि वे इस मामले की शिकायत कृषि विभाग और संबंधित अधिकारियों से करेंगे, ताकि जांच हो सके और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ग्रामीणों का भी कहना है कि दुकानदारों द्वारा बिना उचित सलाह और परीक्षण के किसानों को दवाइयां थमा देना गंभीर लापरवाही है, जिसका खामियाजा सीधे किसान को भुगतना पड़ता है

*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button