*बी के विमला दीदी द्वारा नवनिर्मित सेन्टर पर नवरात्रि सेलिब्रेशन का आयोजन*
*बी के विमला दीदी द्वारा नवनिर्मित सेन्टर पर नवरात्रि सेलिब्रेशन का आयोजन*
पश्चिमी दिल्ली के ओम विहार में स्थित ब्रह्माकुमारीज सेन्टर की निर्देशिका बीके विमला दीदी ने बाबा के नवनिर्मित, सेन्टर पर नवरात्रि सेलिब्रेशन का आयोजन किया। प्रोग्राम की शुरुआत बाबा की मुरली से हुई, उसके बाद माताओं बहनो ने ढोलक की थाप पर पूरे उमंग उत्साह से भाव – विभोर होकर कीर्तन का समा बांध दिया। देवियों और शिव-शक्तियों का पूरे भक्ति रस में डुबकर महिमा मंडन किया। मंच पर चैतन्य देखियों को सुशोभित किया गया।
वक्ता के तौर पर उत्तम नगर की वरिष्ठ राजयोगिनी लीला दीदी ने पूरे सभागार को नवरात्रि के साथ सभी देवियों के अध्यात्मिक स्वरूप के बारे में विस्तार से बताया। सेंटर निदेशिका बीके विमला दीदी का सेवा समन्वय देखते ही बन रहा था। मेहमानों के वेलकम से लेकर मंच संचालन व बीच – बीच में सभी आत्माओं में उमंग उत्साह रूपी ज्ञान खुराक बांटना बेजोड़ मल्टी सर्विस का स्वरूप था। बीके नेहा बहन ने सभी आत्माओ के मन में नवरात्रि के प्रति जिज्ञासा को प्रश्नों के माध्यम से मुख्य वक्ता
वरिष्ठ राजयोगिनी लीला दीदी के समक्ष रखा। दीदी जी ने अपनी सहज, सरल और युक्तियुक्त शब्दों के साथ सभागार की जिज्ञासा को शांत सभी के मन को हर्षित कर दिया।
बीके अनुसूईया बहन ने मंच से अपने सम्बोधन में बताया कि पूरे नवरात्रि में शिव -शक्तियों व देवियों की महिमा,गायन व कीर्तन आरती के द्वारा होता है लेकिन पूजन कन्याओं का होता हैं। तो शिव -शक्तियों को गायन योग्य से पूजन योग्य बनने के लिए कौनसा पुरुषार्थ करना होगा , इस पर प्रकाश डाला। इस गहराई को समझकर सब प्रफ्फुलित हो गए।
S.B.I के शाखा प्रबंधक ने भी ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के संपर्क में आने के बाद अपने जीवन परिवर्तन के बारे मे बताया।
अंत में विमला दीदी ने मंच से सभी का धन्यवाद किया और सभी को जलपान तथा टोली का वितरण किया। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली