**एंटी क्राइम एंटी करप्शन साइबर सेल ने परिवार को खुशी लौटाया*
**एंटी क्राइम एंटी करप्शन साइबर सेल ने परिवार को खुशी लौटाया**
प्रयागराज, राष्ट्रीय संगठन एंटी क्राइम एंटी करप्शन की प्रयागराज साइबर सेल के द्वारा एक परिवार की गुम हुए मोबाइल को रिकवर करवा कर खुशियां दी
उक्त घटना 16 जून को प्रयागराज स्थित सिविल लाइन थानातर्गत पीड़ित के साथ घटित हुई ,तब पीड़ित ने साइबर सेल मंडल प्रभारी सुमन ठाकुर जी को फोन करके आप बीती सुनाई साइबर सेल के मंडल प्रभारी सुमन ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर थाने को अवगत कराया तथा कई प्रक्रियाओं से गुजरने के पश्चात आज उक्त परिवार को उसका मोबाइल वापस दिलवा कर उनको और उनके परिवार वालों को खुशी लौटाया
इस पूरे प्रकरण में एंटी क्राइम एंटी करप्शन साइबर सेल के प्रदेश प्रभारी एस.पी. ठाकुर तथा महानगर अध्यक्ष समीर जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*