*ऑटो में अचानक लगी आग मची अफरा -तफरी*
नवसारी के बिलिमोरा रोड पर एक सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। ऑटो चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान उसे मामूली चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
*घटना के विवरण:*
– आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन सीएनजी वाहनों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं।
– ऑटो चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
– दमकल विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
*सीएनजी वाहनों में आग लगने की घटनाएं:*
– अंકलेश्वर में एक सीएनजी पंप के बाहर खड़ी ऑटो में आग लग गई थी, जिसे ऑटो चालक ने खुद ही पानी डालकर बुझा दी थी।
– सुर्त में भी कई बार सीएनजी वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से कुछ में समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था ¹ ².